चंडीगढ़: हरियाणा और पंजाब के बीच चल रहे पानी विवाद के बीच पंजाब सरकार द्वारा दायर हाईकोर्ट में एक समीक्षा याचिका की गई थी। जिस पर आज पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान, हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार, हरियाणा और बी.बी.एम.बी. को नोटिस जारी किया है। इसी के साथ ही इस मामले की अगली सुनवाई 20 मई को होगी। दूसरी ओर, भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड की एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है, जिसमें पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के इंजीनियर भाग लेंगे।
इस बैठक में मई और जून के महीनों में छोड़े जाने वाले पानी के मुद्दे पर रणनीति तैयार की जाएगी। ऐसे में सरकार द्वारा इसे बड़ी जीत माना जा रहा है। हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार द्वारा दाखिल की गई पानी के मुद्दे पर पुनर्विचार याचिका को गंभीर माना। पानी के बंटवारे को लेकर BBMB अध्यक्ष के बदले हुए रुख पर भी अदालत ने जवाब तलब किया है।
दरअसल, हाईकोर्ट ने पूछा है कि हरियाणा को अतिरिक्त पानी क्यों चाहिए, और इसके लिए अब BBMB और हरियाणा दोनों को स्पष्ट स्पष्टीकरण देना होगा। आप पार्टी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि किसी को भी पंजाब का हक छीनने नहीं दिया जाएगा और पानी की लड़ाई हर मंच पर लड़ी जाएगी। पार्टी का कहना है कि हाईकोर्ट का यह फैसला पंजाब के जल अधिकारों के लिए एक निर्णायक मोड़ साबित होगा।