मोगाः स्वतंत्रता दिवस नजदीक आ रहा है। ऐसे में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने में पुलिस का अहल योगदान होता है। रेलवे डीजीपी शशि प्रभा द्विवेदी द्वारा दिए दिशा निर्देशों के तहत की विशेष चैकिंग अभियान चलाए जा रहे है। जिसके तहत पंजाब के सभी रेलवे स्टेशनों की गहनता से जांच की जा रही है।
इसी मुहिम के तहत मोगा पुलिस की ओर से लोगों की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए रेलवे स्टेशन मोगा में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। एसएचओ फरीदकोट कुलदीप चंद्र अपनी टीम के साथ मोगा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और आने जाने वाली हर यात्री की गहनता से जांच की गई। कुलदीप चंद्र ने बताया कि अधिकारियों के आदेशों के बाद रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य सार्वजनिक जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। आज वह टीम के साथ मोगा के रेलवे स्टेशन पर पहुंचे है। जहां चेकिंग जारी है।
स्वतंत्रता दिवस को लेकर कोई माहौल खराब न करे इसके लिए पुलिस पूरी तरह से सतर्क हो गई है। किसी भी हालत में शरारती तत्तों को माहौल खराब करने नहीं दिया जाएगा। चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म पर बैठे यात्रियों के सामान की चेकिंग की गई है। उनके बैग खुलवार देखें गए। विशेष उपकरणों की मदद से सामान की चेकिंग की जा रही है। वहीं आने-जाने वाली हर ट्रेन में भी चेकिंग की गई है। उन्होंने लोगों से अपील करते कहा कि अगर किसी भी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को फोन किया जाए।