गुरदासपुरः डेरा बाबा नानक में एक बार फिर गोलीबारी का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार डेरा बाबा नानक के गांव वैरोके में यूथ अकाली नेता के घर पर गोलीबारी की गई है। साथ ही यह भी पता चला है कि मामला फिरौती न देने से जुड़ा है। अकाली नेता से 50 लाख की फिरौती मांगी गई थी। कुल 8 राउंड फायरिंग हुई है।
बता दें कि फिरौती मांगने और गोली चलाने की घटना आम हो गई है। पिछले दिनों पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री कांग्रेस पार्टी के सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे को एक दिन पहले जान से मारने की धमकी मिली थी। मामले को लेकर बीते दिन सुखजिंदर रंधावा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके मामले की जानकारी दी थी। जिसमें उन्होंने लिखा है कि उनके बेटे उदयवीर सिंह रंधावा को जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने जान से मारने की धमकी दी है। वहीं पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।