रुपनगरः नूरपुरबेदी के गांव अबियाना खुर्द में महिला की मौत का मामला गर्मा गया। दरअसल, असमानपुर निचला गांव में विवाहित 34 वर्षीय अमनदीप कौर द्वारा अपने सैनिक पति व ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान होकर सतलुज नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने मृतका के छोटे भाई करणवीर सिंह पुत्र मनजीत सिंह के बयानों के आधार पर उसके पति हरजीत सिंह, सास कुलदीप कौर तथा ससुर खुशी राम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सास-ससुर को गिरफ्तार कर 2 दिन का पुलिस रिमांड भी हासिल कर लिया है।
इस संबंध में पुलिस ने मृतिका द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट भी बरामद किया था। जबकि नदी में कूदने से पहले मृतका ने अपनी 2 साल की बेटी को भी एक राहगीर को सौंप दिया था। इस मामले को लेकर आज परिजनों द्वारा सैकड़ों लोगों की अगुवाई में नूरपुरबेदी-रूपनगर मुख्य मार्ग पर गांव अबियाना खुर्द में धरना लगा दिया। परिवार ने नामजद हरजीत सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना लगाया है। दरअसल, इस घटना के बाद मामले में नामजद हरजीत सिंह ड्यूटी से छुट्टी लेकर फरार हो गया था।
धरने पर डटे सैंकड़ों लोगों ने अपने संबोधन के दौरान मांग उठाई कि सबसे पहले उक्त मामले से जुड़े जांच अधिकारी आईओ को हटाकर किसी अन्य पुलिस अधिकारी को मामले की जांच सौंपी जाए। इस बीच, ड्यूटी से छुट्टी लेकर भागने वाले फौजी पति को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। धरने की सूचना मिलते मौके पर पहुंचे थाना नूरपुरबेदी के प्रमुख इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह ढिल्लों और डीएसपी अजय सिंह धरनाकारियों को समझाने में विफल रहे तो मौके पर रूपनगर से पहुंच एसपी हेडक्वार्टर अरविंद मीना ने प्रदर्शनकारियों को समझाया कि यदि पुलिस उनके प्रदर्शन के दौरान व्यस्त रही तो फरार आरोपी को पकड़ने में देरी हो सकती है। जिस पर उन्होंने प्रदर्शनकारियों की सभी मांगें मान लीं और 4 घंटे तक चले धरना समाप्त कर दिया।
इस दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों द्वारा उक्त जांच से संबंधित आई.ओ. को हटाने की मांग को स्वीकार करते हुए थाना मुखी इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह ढिल्लों को मामले की जांच करने की जिम्मेवारी सौंपने का भी ऐलान किया।इस बीच मृतका के परिजनों में शामिल रिश्तेदार अमनदीप सिंह अबियाना, माता भूपिंदर कौर, भाई करणवीर सिंह व जगजीत सिंह ने पुलिस अधिकारियों को फरार फौजी पति हरजीत सिंह को 29 मार्च सुबह 9 बजे तक गिरफ्तार करने के लिए 2 दिन का समय देते हुए कहा कि अगर इस दौरान उक्त आरोपी को गिरफ्तार न किया गया तो वे इलाका निवासियों के साथ मिलकर नेशनल हाईवे जाम करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक आरोपी पति को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक न तो मृतका का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा और न ही उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।