अमृतसरः थाना गेट हकीमा के अधीन आने वाले अनगड़ क्षेत्र में सरकारी जमीन पर हुए अवैध कब्जे के खिलाफ नगर निगम अधिकारियों ने एक्शन लेते हुए धवस्त कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर स्वयं मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस की ओर से नगर निगम की टीम के साथ मकान को धवस्त करवाया गया। कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने कहा कि पुलिस विभाग की जीरो टॉलरेंस नीति के अनुसार “ड्रग मनी” से बनी संपत्तियों या गैरकानूनी ढांचों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कमिश्नर ने बताया कि यह नगर निगम की ओर से 14वीं डेमोलिशन कार्रवाई थी, जिसके लिए पुलिस फोर्स की मांग की गई थी। उन्होंने कहा कि तोड़ा गया घर चंद सिंह पुत्र लाभ सिंह का था, जिसके खिलाफ 7 फौजदारी मुकदमे दर्ज हैं और वह अनगड़ क्षेत्र थाना हकीमा का निवासी है। उन्होंने बताया कि आरोपी का भाई जसबीर सिंह जेल में बंद है। उसके खिलाफ भी विभिन्न धाराओं के तहत 37 मामले दर्ज हैं।
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक यह परिवार लंबे समय से नशीली तस्करी से जुड़ा हुआ है। कमिश्नर ने बताया कि 1 जनवरी 2025 से अब तक अमृतसर पुलिस ने 247 किलो हेरोइन समेत कई तरह की फार्मा ड्रग्स जब्त की हैं। उन्होंने कहा कि इंटरस्टेट स्तर पर भी (यूपी, गुजरात और मध्य प्रदेश में) नशे की बरामदगी की गई है। भुल्लर ने बताया कि बहुत सारी प्रॉपर्टियों को “फ्रीज” करवाने के लिए दिल्ली की कंपटेंट अथॉरिटी के माध्यम से प्रक्रिया चल रही है, जिसके बाद उन्हें कब्जे में लेने की कार्रवाई शुरू होगी।

