Surjeet Singh का आया बड़ा बयान
होशियारपुर: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी SGPC की कार्यकारिणी ने चंडीगढ़ में अहम मीटिंग के दौरान प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी के इस्तीफे को नामंजूर कर दिया था। जिसके बाद कमेटी मेंबर धामी के निवास स्थान होशियारपुर पहुंचे।
हरजींदर सिंह धामी के साथ अंतरिम समिति की लंबी मीटिंग के बाद सुरजीत सिंह तुगलवाड़ ने कहा कि राजिंदर सिंह धामी के साथ विचार-विमर्श हुआ है। उन्होंने कमेटी से एक दिन का समय मांगा है उन्हें आशा है कि धामी अपना पद संभाल लेंगे।
जिस दिन से हरजींदर सिंह धामी ने एसजीपीसी के पद से इस्तीफा दिया है, तब से यह लगातार पांचवीं मीटिंग थी। मीटिंगों का यह दौर उस दिन से ही जारी है और धामी को बनाए रखने की हर कोशिश की जा रही है। आज चंडीगढ़ में हुई अंतरिम समिति की मीटिंग में हरजींदर सिंह धामी का इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया। इसके बाद अंतरिम समिति के सभी सदस्य हरजींदर सिंह धामी के आवास पहुंचे और धामी के साथ मीटिंग की।
कमेटी मेंबरों का कहना है धामी का कार्यकाल काफी बढ़िया रहा है। दूसरा तरफ 28 मार्च को एसजीपीसी का बजट सत्र होगा। गुरुद्वारा अधिनियम के अनुसार, इस सत्र की अध्यक्षता प्रधान करता है। एसजीपीसी द्वारा नियुक्त किए गए नए जत्थेदार कुलदीप सिंह गड़गज ने श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यवाहक जत्थेदार और तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार के रूप में अपनी सेवा संभाल ली है। वहीं, श्री दमदमा साहिब के लिए नियुक्त किए गए जत्थेदार संत टेक सिंह धनौला ने अभी तक अपनी सेवा नहीं संभाली है।