मोगाः जिले के कस्बा धर्मकोट में पिछले 8 सालों से तैनात पटवारी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान हर्ष कुमार निवासी फाजिल्का के रूप में हुई है। मृतक अभी कुंवारा था और उसने धर्मकोट में कमरा किराए पर लिया हुआ था। घटना की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है।
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद से परिवार सदमे में है। मृतक पटवारी हर्ष कुमार के भाई सतपाल और धर्मकोट के कानूगो बलजीत सिंह ने बताया पटवारी हर्ष कुमार फाजिल्का का रहने वाला है। वह पिछले 8 सालों से धर्मकोट में तैनात था और अकेला ही रहता था। बीते दिन उसने पंखे के साथ फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। भाई ने बताया कि उन्हें अभी किसी पर कोई शक नहीं है। क्योंकि मृतक हर्ष ने कभी कुछ नहीं बताया था।
भाई ने कहा कि उसकी शुक्रवार को हर्ष से बात हुई थी कि में वह शनिवार को आएंगा, लेकिन वह घर नहीं आया। जिसके बाद उनके द्वारा कई बार हर्ष को फोन किया, लेकिन फोन नहीं मिला। जिसके बाद उन्होंने पड़ोसियों से बात की तो उन्होंने वहां उसके कमरे जाकर देखा कि उसका शव पंखे से लटका हुआ था ओर दोनों हाथ बंधे हुए थे। दूसरी ओर पुलिस अधिकारी मनजिंदर सिंह ने बताया कि परिवार के बयान दर्ज करके धारा 194 के तहत कारवाई कर दी है। डाक्टरोंं का पैनल बनवाकर लाश का पोस्टमार्टम करवा दिया है। परिवार के बयानों के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी।