बटालाः पंजाब में आए दिन गोलियां चलने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं देर रात बटाला के नजदीक गांव दालम में गोली चलने की घटना सामने आई है। जहां पोल्ट्री फार्म और जिम मालिक पर मोटरसाइकिल सवार नौजवानों ने गोली चला दी। गनीमत यह रही कि गोली मालिक को नहीं लगी, बल्कि शराब के ठेके पर पड़ी फ्रिज में लग गई। घटना को लेकर लोगों में हड़कंप मच गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना पुलिस को दे गई है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पीड़ित ने बताया कि वह पोल्ट्री फार्म और जिम चलाता है। उसने पास के गांव के युवाओं से फीस मांगी थी, लेकिन वे फीस नहीं देने पर झगड़ा भी हुआ था। उस झगड़े के दौरान नौजवानों के खिलाफ मामला भी दर्ज हुआ था।
अब वे उस मामले को वापस लेने के लिए दबाव डाल रहे हैं और लगातार उसे धमकियां मिल रही हैं। इसी के चलते बीती रात भी नौजवानों ने उस पर गोली चलाई। जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने कहा कि गोली चलाने का मामला सामने आया है। मामला पुरानी रंजिश का है। पीड़ित के बयान दर्ज कर लिए गए है, जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।