गुरदासपुरः श्री हरगोबिंदपुर के कस्बा घुमाण से ब्यास रोड पर स्थित बाबा नामदेव फीलिंग स्टेशन पर 3 मोटरसाइकिल सवार निहंग सिंह बाण में आए व्यक्तियों ने व्यक्ति पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। बताया जा रहा हैकि आरोपियों ने तेल डलवाने के बाद जब भागने की कोशिश की, तो वहां गांव बाघे के खड़े व्यक्ति गुरकीरत सिंह ने उनका पीछा करके रोक लिया। इस पर एक निहंग बाणे में व्यक्ति ने गुरकीरत सिंह पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। घटना में गुरकीरत का हाथ कट गया, जिसे उपचार के लिए अमृतसर के अमनदीप अस्पताल भर्ती करवाया गया। इस घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने निहंग बाणे वाले एक व्यक्ति को काबू कर लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। जबिक मौके से 2 निहंग बाणे के व्यक्ति भागने में सफल हो गए।
इस संबंध में पेट्रोल पंप पर काम करने वाले जुगराज सिंह ने बताया कि निहंग बाणे में आए व्यक्तियों ने स्प्लेंडर मोटरसाइकिल में एक हजार रुपये का तेल डलवाया। जब उसने उनसे पैसे मांगे, तो उन्होंने गूगल पे करने के लिए कहा, जिसके बाद वह बिना पैसे दिए मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए। घटना के दौरान 2 व्यक्ति उसके पास पंप पर आए थे और तीसरा व्यक्ति पंप से थोड़ा दूर खड़ा था। जुगराज सिंह ने बताया कि पेट्रोल पंप के मालिक का लड़का गुरकीरत सिंह किसी काम से पंप पर आया था।
इस दौरान पंप पर जब निहंग बाणें में व्यक्तियों ने हंगामा किया, तो गुरकीरत सिंह ने फरार हुए लुटेरों का पीछा करके उन्हें रोका। इस दौरान एक लुटेरे ने कृपाण से हमला कर के गुरकीरत सिंह का हाथ काट दिया। गंभीर रूप से घायल गुरकीरत सिंह अमनदीप अस्पताल अमृतसर में इलाज करवा रहा है। उन्होंने कहा कि निहंग बाणे में आए लुटेरों के एक साथी को लोगों ने मौके पर पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। थाना घुमाण के एसएचओ गुरविंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। पत्रकारों से बातचीत करते हुए थाना मुखी गुरविंदर सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ बनती धाराओं के तहत मामला दर्ज करके फरार दोषियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।