मोहालीः कांग्रेस के सीनियर नेता प्रताप सिंह बाजवा द्वारा 50 बम पंजाब में आने को लेकर दिए गए बयान से मामला लगातार गरमाया हुआ है। वहीं 2 दिन पहले 18 बम चलाए जाने और 32 के बाकी चलने के बयान को लेकर एफआईआर मोहाली थाने में दर्ज हुई थी। जिसको लेकर बीते दिन प्रताप बाजवा थाने में पेश नहीं हुए, लेकिन आज उन्होंने थाने में पेश होना था।
थाने में पेशी से पहले प्रताप बाजवा ने हाईकोर्ट का रूख कर लिया है। बाजवा ने हाईकोर्ट में एफआईआर रद्द किए जाने को लेकर याचिका दायर की है। जिसकी सुनवाई कल हाईकोर्ट में होनी है। बता दें कि आज कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रताप बाजवा के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर के विरोध में प्रदर्शन किया जाना है। बीते दिन सीएम भगवंत मान ने इस बयान को लेकर प्रताप बाजवा पर जमकर निशाने साधे थे और अपील की थी कि विपक्ष पार्टी के नेता ऐसे मामलों पर राजनीति ना करें। पंजाब ने पहले ही काफी गंभीर हालातों के सामने किए हुए है।