कोटाः बाइक और कार की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ है। दोनों गाड़ियां सड़क से 5 फीट दूर जाकर गड्ढे में गिर गईं। दुर्घटना मंगलवार सुबह सुल्तानपुर इलाके के इटावा-धनावा रोड पर हुआ। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। डीएसपी राजेश ढाका ने बताया कि सड़क हादसे में घायल बच्चे को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है।
हादसा मंगलवार सुबह 7.30 से 8 बजे के बीच हुआ है। कार इटावा (कोटा) से सुल्तानपुर की तरफ आ रही थी। कार में 4 लोग सवार थे। बाइक सवार सुल्तानपुर से इटावा की तरफ जा रहे थे। बाइक पर पति-पत्नी के साथ 2 बच्चे (लड़की व लड़का) सवार थे। मोरपा चौराहे से इटावा रोड पर नोताडा के पास स्थित नाले के पास कार ने बाइक को टक्कर मार दी।