गुरदासपुर: जिले के थाना काहनूवान के अंतर्गत आते गांव जागोवाल बांगर में देर रात मुंह बांधकर आए 2 अज्ञात नौजवानों ने पूर्व सैनिक माधा सिंह के घर पर फायरिंग कर दी। इस घटना में पूर्व सैनिक के घर के गेट पर गोलियां लगी। मिली जानकारी के अनुसार हमलावरों ने घटना को अंजाम देने से पहले माधा सिंह के गेट के सामने उसके बेटे जसपाल सिंह भट्टी को गालियां निकाली और परिवार के साथ गाली-गलौज भी की।
इस संबंध में परिवार के सदस्यों ने बताया कि बीती रात करीब 9:40 बजे उनके पोते ने अचानक बाहर कुछ लोगों की हुड़दंग मचाने की आवाज सुनी। जहां घर के बाहर मौजूद हमलावार जसपाल सिंह का नाम लेकर उसे बाहर बुला रहे थे। इस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने घर पर एक बार फायर की और दूसरे व्यक्ति से पिस्तौल उस वक्त नहीं चला। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
उन्होंने बताया कि गोलीबारी की घटना के समय उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। इसके बाद थाना प्रभारी काहनूवान गुरनाम सिंह पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंचे और उन्होंने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि हमलावरों का हथियार नीचे गिरता है, और वे उस हथियार को उठाकर चले जाते दिख रहे हैं। इस घटना को लेकर गांव वासियों में दहशत का माहौल भी बना हुआ है।