अमृतसरः युद्ध नशे के विरुद्ध मुहिम के तहत अमृतसर देहाती की महिला पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते 260 ग्रम हेरोइन 12 लाख 10 हजार रुपए की ड्रग मनी और एक मोटरसाइकिल समेत आरोपी को काबू किया है।
डीएसपी रविंदर पाल जंडियाला ने बताया कि युद्ध नशे के विरुद्ध के तहत कार्रवाई करते देर रात पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान एक व्यक्ति बाइक पर आया। शक होने पर जब उसे रोककर तलाशी ली तो उसके पास से 260 ग्राम हेरोइन और 12 लाख 10 हजार रुपए की ड्रग मनी बरामद हुई है। आरोपी को कोर्ट में पेश करके रिमांड लिया जाएगा। पूछताछ की जाएगी कि हेरोइन कहां से लेकर आया था। आरोपियों के तस्करों से संबंधों की भी जांच की जाएगी।