मोगाः पंजाब पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत लगातार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके ड्रग मनी और हेरोइन बरामद की है। दरअसल, पुलिस द्वारा युद्ध नशे विरुद्ध मुहिम के तहत गांवो और कस्बों में चेकिंग अभियान चलाए जा रहे है। इस दौरान नाकेबंदी करके तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी के तहत पुलिस ने थाना मेहना के पास जीटी रोड पर नाका लगाया हुआ था।
जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकेबंदी से आरोपी खुशविंदर सिंह पुत्र गुरनाम सिंह निवासी दोसांझ गांव को गिरफ्तार किया है। डी एसपी सुखअमृत पाल सिंह रंधावा ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी मोटर साइकल नंबर PB 08 AA 3426 पर सवार होकर नशा बेचने जा रहा है। अगर पुलिस उसकी गहराई से जांच करे तो उसके पास नशा बरामद हो सकता है।
जिसके बाद पुलिस ने गुप्तचर के बताए हुए गांव कपूरे के रस्ते पर नाकेबंदी करके आरोपी को रोककर तलाशी ली। तालाशी के दौरान खुशविंदर सिंह के कब्जे से 725 ग्राम हेरोइन और 25000 रुपए ड्रग मनी बरामद हुई। पुलिस ने खुशविंदर सिंह को गिरफ्तार करके एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा। जहां खुशविंदर के बैकवर्ड ओर फॉरवर्ड को चेक कर अगली कारवाई अमल में लाई जाएगी