गुरदासपुर। जिले में चाइना डोर की वजह से एक बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि गांव पंधेर के रहने वाले एक बाइक सवार युवक की जान जाते-जाते बची। चाइना डोर की चपेट में आने से युवक के माथे और नाक पर गहरे जख्म आए, जिसके चलते उसे करीब 35 टांके लगाने पड़े।
भाई की दवाई लेने जा रहा था युवक
घायल युवक की पहचान जतिंदर सिंह गांव पंधेर के रूप में हुई है। जतिंदर ने बताया कि वह शाम करीब 4 बजे अपने गांव पंधेर से गुरदासपुर अपने भाई की दवाई लेने के लिए बाइक से जा रहा था। जैसे ही वह औजला बाइपास के पास पहुंचा और कट लिया, अचानक उसकी बाइक के आगे चाइना डोर आ गई।
चाइना डोर की चपेट में आकर सड़क पर गिरा
चाइना डोर उसकी बाइक से टकराई और सीधे उसके चेहरे पर लग गई। इससे जतिंदर के माथे और नाक पर गहरा कट लग गया। गंभीर रूप से घायल होकर वह सड़क पर गिर पड़ा और दर्द से छटपटाने लगा।
मदद के लिए चिल्लाता रहा, कोई नहीं आया
जतिंदर ने बताया कि हादसे के बाद वह काफी देर तक मदद के लिए शोर मचाता रहा, लेकिन उस समय वहां से गुजरने वाले किसी भी व्यक्ति ने उसकी मदद नहीं की।
दोस्तों ने पहुंचाया अस्पताल
काफी देर तक कोई मदद न मिलने पर जतिंदर ने अपने दोस्तों को फोन किया। दोस्त मौके पर पहुंचे और उसे पहले सरकारी अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे गुरदासपुर के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया।
माथे, नाक और आइब्रो पर लगे 35 टांके
निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने जतिंदर का इलाज किया। डॉक्टरों के अनुसार, उसके नाक, आइब्रो और माथे पर गहरे जख्म थे। इन घावों पर करीब 35 टांके लगाए गए।
पगड़ी ने बचाई युवक की जान
इलाज कर रहे डॉक्टर दलजीत सिंह ने बताया कि जतिंदर के सिर पर पगड़ी बंधी हुई थी, जिसकी वजह से उसकी जान बच गई। अगर पगड़ी नहीं होती, तो हादसा और भी गंभीर हो सकता था।
चाइना डोर पर पूरी तरह बैन करने की लोगों ने की मांग
जतिंदर सिंह और डॉक्टर दलजीत सिंह दोनों ने जिला प्रशासन से चाइना डोर की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि चाइना डोर की वजह से आए दिन लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं।
थाना प्रभारी का आया बयान
गुरदासपुर सिटी थाना प्रभारी दविंदर प्रकाश ने बताया कि अब तक चाइना डोर बेचने वाले 2 दुकानदारों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इसके साथ ही पुलिस की टीमें दुकानदारों को जागरूक कर रही हैं कि चाइना डोर न बेची जाए। उन्होंने कहा कि जो भी दुकानदार चाइना डोर बेचते हुए पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।