बटालाः डेरा बाबा नानक में आग की तबाही देखने को मिली। आग से गुज्जरों का डेरा जलकर राख हो गया। वहीं आग की चपेट में आने से पशु, ट्रैक्टर और डेरे का पूरा सामान जल गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि शाम को कोलटी की ओर से आग लगी थी। हवां तेज होने के चलते तेजी से फैली आग रात को गांव ममन से होते गुजरों के डेरे तक पहुंची। आग 150 की स्पीड से फैल रही थी।
आग से 25 से 30 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। वहीं बेटी की शादी के लिए रखे पैसे भी जलकर राख हो गए। गुज्जर ने बताया कि आग की चपेट में आने से उनकी 10 गाय मर गई। जिनकी कीमत डेढ़ लाख रुपए थी। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि मौके का जायजा लिया जाए और नुक्सान की भरपाई की जाए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया और कहा कि जो भी शिकायत उन्हें मिलेगी उसी के हिसाब से कार्रवाई करेंगे। जांच में जो भी आरोपी पाया जाएगा उन पर कार्रवाई होगी। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोप लगाया कि आग की सूचना फायरब्रिगेड को दी थी, लेकिन उन्होंन फोन नहीं उठाया। जिससे उनका काफी नुक्सान हुआ है।