लुधियानाः जिले के हलवारा रोड पर तेज रफ्तार कार-बाइक की टक्कर की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण थाकि इस हादसे में बाइक सवार व्यक्ति 10 फीट दूर जाकर गिरा। इस घटना में व्यक्ति के चेहरे पर गंभीर चोट आई है। वहीं हादसे में व्यक्ति की टांग टूट गई है। स्थानीय लोगों की मदद से खून से लथपथ बाइक सवार व्यक्ति को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भर्ती करवाया गया, जहां उसका हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल व्यक्ति की पहचान जसवीर के रूप में हुई है।
तेज रफ्तार कार-बाइक की ट*क्कर में 10 फीट दूर गिरा व्यक्ति, गंभी*र घा*यल
NEWS :https://t.co/PW4Vu30gzd#PunjabNews #BreakingNews #RoadAccident #CarBikeAccident #LatestUpdate #JollyLLB3Review pic.twitter.com/Y1Vc8XHJC2— Encounter India (@Encounter_India) September 20, 2025
मामले की जानकारी देते हुए जसवीर के बेटे कुलदीप ने कहा कि उसके पिता पेंट का काम करते है। वह हलवारा रोड पर काम करने गए थे। इस दौरान वह मार्केट से पेंट खरीदने जा रहे थे, तभी हलवारा रोड पर अचानक पीछे से एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें फेट मारी। घटना को अंजाम देने के बाद बेकाबू कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में ये घटना कैद हो गई।
सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि बेकाबू कार ने बुरी तरह से जसवीर के बाइक को टक्कर मारी। फेट लगने के उपरांत जसवीर करीब 10 फीट दूर जाकर गिरा। मौके पर पुलिस कर्मी भी हादसे के बाद पहुंचे, लेकिन तब तक कार सवार व्यक्ति फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी में पुलिस कार कार का नंबर पता कर रही है। फिलहाल जसवीर का उपचार किया जा रहा है।