गुरदासपुरः पंजाब में पिछले दिनों आई बाढ़ से कई गांव पानी में डूब गए। इस दौरान कई पशु पानी के तेज बहाव में बह गए। वहीं रावी नदी के पानी में किसान की 6 गायें बह गई थी। इस दौरान जब किसान अपनी गाय लेने गया तो उस पर मामला दर्ज हो गया। दरअसल, यह मामला भारत-पाक सीमा के पास रावी नदी के पार आते गांव घनियेके बेट के पास सामने आया है। जहां गरीब किसान की 6 गायें बाढ़ के पानी में बह गई थी। जिनमें से 3 गायें मर गई और तीन किसी व्यक्ति ने पकड़ ली थी।
पीड़ित किसान ने बताया कि रावी नदी में आई बाढ़ के पानी से बचने के लिए उसने 2 दिन और 2 रात ट्रैक्टर की छतरी पर बैठकर गुजारी। वहां पानी के तेज बहाव के कारण उसे् अपनी 6 गायों के रस्से खोलने पड़े, जिनमें से 3 गायें मर गई और 3 गायें एक व्यक्ति ने पकड़ ली। वह व्यक्ति दूसरे गांव का रहने वाला है और बाढ़ से बचने के लिए हमारे गांव के नंबरदार के घर में रह रहा है। उन्होंने बताया कि जब वे नंबरदार की मौजूदगी में अपनी गाय लेने उस व्यक्ति के पास पहुंचा तो उसने व उसके साथियों ने उस पर हमला कर दिया।
पीड़ितों का कहना है कि लालची व्यक्ति ने उस पर दबाव बनाने के लिए झूठा और नाजायज़ मामला दर्ज करवा दिया है। पीड़ित बुज़ुर्ग ने कहा कि उसे पहले ही बाढ़ से बहुत नुकसान उठा पड़ा है और उनकी फसलें बर्बाद हो गई हैं। इसी के साथ ही गायों के मरने से भी उसे भारी नुकसान हुआ है। क्योंकि वह घर पशुओं के दूध बेचकर चला रहा है। इस मौके पर पीड़ित परिवार ने पंजाब सरकार और पुलिस अधिकारियों से मांग की है कि उन पर दर्ज किए गए नाजायज़ मुकदमे की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए और न्याय दिलाया जाए। इसके साथ ही इस बाढ़ पीड़ित परिवार ने समाजसेवी समूहों और पंजाब सरकार से भी अपील की है कि हमारी मदद की जाए।