गुरदासपुरः पुलिस थाना किला लाल सिंह के अधीन पड़ते कस्बा दालम नंगल में चोरी की घटना की खबर सामने आई थी। जहां 2 अप्रैल की रात चोर जगजीत ज्वैलर की दुकान का शटर तोड़कर अंदर से सोने और चांदी के गहने तथा नगदी लेकर फरार हो गए थे। घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस ने पीड़ित के बयानों पर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी थी। इसी मामले में थाना किला लाल सिंह की पुलिस चोर गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया 45 ग्राम सोना और 6 किलो चांदी के तथा 20 हजार रुपये नगदी बरामद किए गए हैं। इसी साथ ही एक मारुति इग्निस कार और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि अभी आरोपियों का एक साथी फरार चल रहा है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इन पांचों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। पूछताछ में बड़े खुलासे होने की संभावना है।