मोगाः जिले में क्राइम की वारदातों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। वहीं सीआईए स्टाफ ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने कहाकि उनकी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों के कब्जे से 5 अवैध पिस्तौल, 12 कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। एसपी डी, बालकृष्णन सिंगला ने बताया कि सीआईए स्टाफ मोगा की टीम गश्त के दौरान गांव लंडेके, अमृतसर रोड मोगा पर मौजूद थी।
इस दौरान टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि प्रदीप सिंह पुत्र इकबाल सिंह निवासी लंडेके, हरविंदर सिंह उर्फ चिंदा पुत्र बिट्टू सिंह निवासी सैदोंके, जसकरण सिंह उर्फ राजा पुत्र बलविंदर सिंह निवासी मलके जिला मोगा, रामजोत सिंह उर्फ जोत पुत्र गुरप्रीत सिंह निवासी बीड़ राउको जिला मोगा, कुलवंत सिंह उर्फ गोपा जोगा सिंह निवासी अटाल माजारा, जिला नवांशहर सभी मिलकर एक गैंग बनाकर जिला मोगा और अन्य जिलों में अवैध हथियारों की सप्लाई करते हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने कारवाई करते हुए मौके पर रेड करके प्रदीप सिंह, हरविंदर सिंह उर्फ चिंदा, जसकरण सिंह उर्फ राजा को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों के कब्जे से 5 अवैध पिस्तौल, 12 कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस ने बाकी 2 आरोपियों रामजोत सिंह उर्फ जोत पुत्र गुरप्रीत सिंह, निवासी बीड़ राउको, जिला मोगा, कुलवंत सिंह उर्फ गोपा पुत्र जोगा सिंह, निवासी अटाल माजारा, जिला नवांशहर को भी गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपी पहले एक ही नशा छुड़ाओ केंद्र में भर्ती थे और नशे के आदी थे। बाद में सभी ने मिलकर एक गिरोह बनाकर मोगा व आस-पास के जिलों में अवैध हथियारों की सप्लाई शुरू कर दी थी। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी-1 में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। रामजोत सिंह पर 5 अपराधिक मामला दर्ज हे, कुलवंत सिंह पर 17 अपराधिक मामला दर्ज है। पांचों आरोपियों को अदालत में पेश कर 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। आरोपियों से बरामद हथियारों की सप्लाई, नेटवर्क और स्रोतों के बारे में गहराई से पूछताछ की जाएगी।