पुलिस वर्दी पहनकर लोगों से वसूलते थे पैसे
मोगाः पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव के निर्देशों के तहत अपराधियों और समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में पुलिस ने फर्जी पुलिस गिरोह का पर्दाफाश किया है। दरअसल, थाना अजीतवाल पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को कार सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नकली पुलिस वर्दियां भी बरामद की है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रवि सिंह उर्फ रवि, चंद सिंह उर्फ कमलू, गुरविंदर सिंह उर्फ लाली और धीरा सिंह के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से स्विफ्ट डिज़ायर कार और कुल 5 पुलिस वर्दियां बरामद की गई है। जिनमें 2 एनजीओ रैंक की और 3 सिपाही रैंक की बरामद की गई हैं।
पुलिस ने बताया कि यह गिरोह नकली पुलिस वर्दियों की आड़ लेकर लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और रिमांड पर लेकर यह पता लगाया जाएगा कि यह गिरोह कब से सक्रिय था, कितने लोगों को ठगा जा चुका है और इनमें और कौन-कौन शामिल है।