गुरदासपुरः जिले में पुलिस की बाबरी बाइपास पर विशेष टीम ने हाईटेक नाकाबंदी करके संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की। इस जांच के दौरान अमृतसर की तरफ से गुरदासपुर आ रही एक स्विफ्ट कार को नाके पर रोककर चेक किया गया। कार में सवार 4 व्यक्तियों की तलाशी लेने पर गाड़ी से 2 पिस्टल, 1 पिस्टल 30 बोर सहित मैगजीन में 3 गोलियां, 1 पिस्टल 32 बोर सहित मैगजीन एवं 4 गोलियां बरामद हुईं।
आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गुरजशनप्रीत सिंह उर्फ़ चिन्ली, निवासी कोटली साका, राजबीर सिंह, निवासी कोटली साका, गुरवंत सिंह, निवासी बोपाराए खुर्द, लोपोके और गुरसोक सिंह, निवासी लाहोरिमल घरीड़ा, अमृतसर के रूप में हुई है। थाना सदर गुरदासपुर में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ असला एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी गुरदासपुर आदित्य ने साथियों के साथ बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों में से गुरजशनप्रीत सिंह पुत्र जसबीर सिंह, निवासी कोटली साका ए-श्रेणी का गैंगस्टर है। जांच में सामने आया कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में 25 से अधिक मामले (हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, असला एक्ट और एनडीपीएस एक्ट) दर्ज हैं। आरोपियों का रिमांड लेकर गहराई से पूछताछ की जा रही है।