फिरोज़पुर: जिले के सिविल अस्पताल के अंदर लैब में आग लगने की खबर है। हालांकि इस घटना में किसी जान का नुकसान नहीं हुआ। लेकिन अस्पताल मे मौजूद मरीजों मे भगदड़ मच गई।
जानकारी देते हुए मेडिकल अधिकारी डॉक्टर शिवम ने बताया कि आरटीपीसीआर लैब में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को बुलाकर काबू पा लिया गया। लैब मे हुए नुकसान की जांच की जा रही है।
वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के कर्मचारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सिविल अस्पताल में आग लगी है। सूचना मिले ही मौके पर आकर आग पर काबू पाया। जांच के दौरान पाया गया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी।