मोगाः पंजाब सरकार द्वारा भले ही नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन उसके बावजूद कुछ जगहों पर नशे धुत्त सड़कों पर गिरे युवकों की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं 2 अलग-अलग मामलों में नशे में धुत्त 3 युवक सड़क पर मिले। युवकों की वीडियों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार विधान सभा हल्का निहाल सिंह वाला के गांव सैद्दोके के और चूहड़चक्क की ये वीडियो है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
इसमें एक वीडियो सैद्दोके के गांव की है जिसमें दो युवक नशे में धूत गांव की कच्ची सड़क पर गिरे पड़े है। वहीं दूसरी वीडियो गांव चूहड़ चक्क की है, जिसमें एक युवक अपने मोटर साइकल के साथ गांव की सड़क पर गिरा पड़ा है। बताया जा रहा हैकि युवक के पास ही इंजेक्शन लगाने वाली सीरिंज भी मिली है। मामले की जानकारी देते हुए चूहड़ चक्क गांव के निवासी ने बताया कि पहले भी कई बार नशे की हालत में ऐसे युवकों के गिरने की घटनाएं सामने आ चुकी है।
अब वायरल ही युवक की वीडियो के बाद उसने खुद अजीतवाल पुलिस को मामले की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। इन मामलो को लेकर डीएसपी अनवर अली ने बताया कि 2 अलग-अलग गावों में 3 युवक नशे की हालत में मिले है। इनका डोप टेस्ट करवाया जा रहा है ओर फिर इनको नशा छुड़ाने वाले केंद्र में भर्ती करवाया जाएगा।