गुरदासपुरः नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम को लेकर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 255 ग्राम हेरोइन और 2 पिस्टल बरामद की गई। आरोपियों की पहचान कुलदीप सिंह, बलजिंदर सिंह और एक नाबालिग लड़के के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए एसपीडी रजिंदर कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि उनका बॉर्डर स्मगलिंग में महत्वपूर्ण रोल है।
आरोपियों को माननीय अदालत से रिमांड प्राप्त करके और गहराई से पूछताछ की जाएगी और उनके फॉरवर्ड-बैकवर्ड लिंक की जांच की जा रही है। जिला गुरदासपुर पुलिस नशे के कारोबार से निपटने और नशे के खात्मे के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
इस दौरान वरिष्ठ कप्तान पुलिस, गुरदासपुर ने आम जनता से अपील की है कि गैरकानूनी नशे के कारोबार में शामिल व्यक्तियों की सूचना पुलिस को दी जाए। गैरकानूनी नशे के कारोबार में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए जिला गुरदासपुर पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के आधार पर अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।