मोगाः ज़िले के अजीतवाल थाना पुलिस ने नशा तस्करी के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोटरसाइकिल, 260 ग्राम हेरोइन बरामद की है। दरअसल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और डीजीपी गौरव यादव के दिशा-निर्देशों के तहत चल रही नशा विरोधी मुहिम के तहत एसएसपी अजय गांधी और डीएसपी निहाल सिंहवाला अनवर अली की निगरानी में थाना अजीतवाल के प्रभारी इंस्पेक्टर लछमण सिंह की टीम के एएसआई मोहकम सिंह ने बाइक पर सवार होकर आए तीनों आरोपियों को नशे की खेप के सहित गिरफ्तार किया है।
डीएसपी अनवर अली ने बताया कि उनकी टीम अजीतवाल और ढुडीके इलाके में गश्त पर तैनात थी। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि 3 युवक करनदीप सिंह उर्फ बिल्ला, लवप्रीत सिंह उर्फ लब्बू और गोबिंद सिंह हेरोइन बेचने के इरादे से मोटरसाइकिल नंबर PB-02-BL-9175 पर बैठे ग्राहक का इंतज़ार कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही ASI मोहकम सिंह की टीम ने मौके पर दबिश दी और तीनों युवकों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उनकी मोटरसाइकिल पर टंगे काले लिफ़ाफे से 260 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। गिरफ्तार तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।