बटालाः जिले के डेड़ा रोड पर मली मार्केट में बने होटल के बाहर पत्रकार के साथ 2 सब इंस्पेक्टर द्वारा बुरी तरह से पिटाई की गई। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई। वायरल वीडियों में देखा जा सकता हैकि एक पुलिस अधिकारी वर्दी में है और दूसरी बिना वर्दी में है। दोनों में पत्रकार को बेहरमी से पीटा और उसे सड़क पर गंदे पानी में अदमरा करके फेंक गए। जिसके बाद वह दोनों दोबारा घटना स्थल पर आए और उसे देखने लग गए कि वह जिंदा ही है ना।
देखने के बाद दोनों पुलिस अधिकारी मौके से चले गए। दोनों के जाने के बाद कुछ लोग वहां पहुंचे और अधमरे पत्रकार को उठाकर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं वायरल वीडियों होने के बाद घटना को लेकर डीएसपी संजीव कुमार का बयान सामने आया। डीएसपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें बठिंडा के 2 सब इंस्पेक्टर द्वारा पत्रकार से मारपीट की गई है। उन्होने कहाकि यह घटना 1 अगस्त की है और प्राइम होटल के बाहर यह हादसा हुआ है। इस घटना में एक पुलिस अधिकारी सिविल में था।
डीएसपी ने कहा कि पत्रकार ने सिविल वर्दी में मौजूद पुलिस अधिकारी से पूछा कि वह उनके हलके के नहीं हो वह अपनी पहचान बताएं। जहां दोनों में विवाद हो गया और 2 सब इंस्पेक्टर द्वारा पत्रकार के साथ मारपीट की गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि थाना सिविल लाइन में 233 नंबर एफआईआर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। दोनों पुलिस अधिकारी 5वीं कमांडों के अधिकारी है जो लॉ एंड ऑर्डर के संबंध में बटाला आए हुए थे। इस मामले में दोनों मनदीप सिंह और सुरजीत सिंह को नामजद कर लिया गया है और इस मामले को लेकर 5वीं कमांडों के अधिकारी को सूचना दे दी गई है।