अमृतसरः सरकार नशे के खिलाफ जंग अभियान के तहत कई कदम उठा रही है। इसी कड़ी के तहत घरिंडा थाना पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए 2 अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस को खुफिया सूत्रों के जरिए सूचना मिली थी कि गांव माहवा के नजदीक अटारी साइड ड्रेन के पास 2 संदिग्ध व्यक्ति नशे की बड़ी डिलीवरी की फिराक में खड़े हैं। सूचना पर घरिंडा थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त जगह पर जाकर आरोपी गुरसेवक सिंह राय और कुलजीत सिंह हराड़ को काबू किया।
डीएसपी अटारी लखविंदर सिंह ने बताया कि दोनों व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनसे 1 किलो हेरोइन बरामद हुई है। साथ ही एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है, जिसका इस्तेमाल वे नशे की डिलीवरी के लिए कर रहे थे। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों तस्कर पाकिस्तान में बैठे तस्करों के सीधे संपर्क में थे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार ये व्यक्ति अपनी लोकेशन पाकिस्तान भेजते थे और ड्रोन के जरिए नशे की खेप मंगवाते थे।
इस मामले में ड्रोन का इस्तेमाल ड्रग तस्करी के नए और खतरनाक ट्रेंड को दर्शाता है। इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ घरिंडा थाने में एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब उनके अन्य साथियों और पाकिस्तानी संपर्कों की जांच कर रही है।