मोगा – पंजाब सरकार की ओर से पंजाब में शिक्षा का स्तर ऊंचा करने ओर बच्चों को स्कूलों में सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ वाई फाई की सुविधा दी गई। मोगा का पहला स्कूल गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल मोगा के 7 पुराने क्लास रूम को नई लुक दी गई है।
पुराने कमरों को रिपेयर कर नई लुक दी गई। इन क्लास रूम में प्रोजेक्टर, वाई फाई ओर अन्य सुविधाएं देकर स्मार्ट क्लास रूम बनाए गए। जिनको मोगा की एमएलए अमनदीप कौर अरोड़ा की ओर से चालू करवाया गया।
वही इस प्रोजेक्ट के लिए एमएलए मोगा अमनदीप कौर अरोड़ा ने पंजाब सरकार से 7 लाख की ग्रांट मंजूर करवाई। इस मौके एमएलए अमनदीप कौर अरोड़ा और डिप्टी डीईओ मंजीत सिंह ने पंजाब सरकार का धन्यवाद भी किया।