रुपनगरः नूरपुरबेदी में देर रात को चली आंधी के कारण 3 अलग-अलग ग्रिडों से बिजली की आपूर्ति अचानक बंद होने का मामला सामने आया। जिसके कारण 4 घंटे से अधिक समय तक बिजली आपूर्ति ठप्प रहने से नूरपुरबेदी ब्लॉक के सभी 138 गांव पूरी रात अंधेरे में डूबे रहे और इसके कारण अचानक आपातकालीन जैसी स्थिति पैदा हो गई। बता दें कि नूरपुरबेदी क्षेत्र में स्थापित 3 ग्रिडों नूरपुरबेदी, बजरुड़ और नलहोटी में बिजली की आपूर्ति 132 के.वी. सब-स्टेशन श्री आनंदपुर साहिब से प्रदान की जाती है। जहां से आगे नूरपुरबेदी क्षेत्र के सभी फीडरों के माध्यम से पूरे क्षेत्र के गांवों को बिजली आपूर्ति की जाती है।
रात्रि करीब 12.45 बजे अचानक तीनों ग्रिड से बिजली आपूर्ति बंद हो गई, जिसके बाद पावरकॉम के अधिकारियों ने पैट्रोलिंग शुरू की और फॉल्ट ढूंढने की कोशिश की। इसके बाद बिजली अधिकारियों के बताने पर आधी रात को रूपनगर से ए.ओ.टी.एल. की एक विशेष टीम ने उक्त गड़बड़ी को दुरुस्त किया। जिसके बाद 4 घंटे से अधिक समय के बाद सुबह करीब 5 बजे उक्त 138 गांवों की बिजली आपूर्ति बहाल होने से लोगों ने राहत की सांस ली और जिससे पुन: जनजीवन पटरी पर लौट आया। उक्त बिजली आपूर्ति बंद होने के कारण मई माह की भीषण गर्मी में लोगों को रात भर गर्मी से परेशान होना पड़ा। जिससे बच्चे व बुजुर्ग ज्यादा प्रभावित हुए।
बता दें कि शाम को आई तेज आंधी के कारण इलाके के कई गांवों में अभी तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी कि रात में पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति बंद हो गई। पावरकॉम अधिकारियों के मुताबिक उक्त तूफान के दौरान करीब 11 से 12 बिजली के खंभे टूट गए, जबकि 2 ट्रांसफार्मर भी खंभों से नीचे गिर गए, जिसके कारण शाम पांच बजे से रात 12 बजे तक भी कई गांवों में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। वहीं कई गांवों में जलापूर्ति ठप होने से आज भी लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ा है। इस बीच पावरकॉम ने कृषि कनेक्शनों की बिजली सप्लाई बंद रखकर भी घरेलू उपभोक्ताओं को प्राथमिकता के आधार पर बिजली देने का प्रयास किया।
