अमृतसर। गुरुनगरी से ऑनलाइन कमरा बुकिंग के नाम से फर्जी पेज बनाकर श्रद्धालुओं से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। वहीं, जहां अमृतशहर में देश भर से शद्धालु आते हैं। वहीं उन्हें ठहरने के लिए तमाम होटल हैं। जहां दर्शन करने के लिए शद्धालु के लिए फ्री में भी कई गुरुद्वारे भी बनाये गये है। अमृतसर में दर्शन करने वाले कई शद्धालु आने से पहले ऑनलाइन कमरा बुकिंग करते हैं। वहीं, पटियाला के परिवार ने ऑनलाइन कमरा बुकिंग की थी। वहीं, बताया जा रहा है कि जब संगतें सारागड़ी सरां पहुंचीं तो उनके उनके ठहरने के लिए कोई कमरे की बुकिंग नहीं की गई थी। जिससे इनके साथ कमरा बुकिंग के नाम पर ठगी की गई है।
सारागड़ी सरां के सुपरवाइजर रणजीत सिंह भोमा ने भी श्रद्धालुओं को चेतावनी दी कि वे इन ठगों से बचने के लिए एसजीपीसी की वेबसाइट पर जाकर ही कमरा बुक करें और उन्होंने पुलिस प्रशासन और पंजाब सरकार से इन ठगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
