बटालाः श्री हरगोबिंदपुर साहिब में 2 दिन पहले देशराज ज्वेलर्स की दुकान से फिरौती मांगने और गोलियां चलाने के मामले में आज पुलिस हमलावारों को पकड़ने के लिए रेड करने पहुंची। जहां पुलिस पार्टी को देखकर हमलावारों ने पुलिस पर गोलियां चलाई शुरू कर दी, वहीं जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी हमलावारों पर गोलियां चलाई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने एक हमलावार को काबू कर लिया है।
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही इसी बदमाशों में देशराज ज्वेलर्स को फोन कर 50 लाख की फिरौती मांगी थी। तभी से ही बटाला पुलिस बदमाशों की धरपकड़ में लगी थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि ज्वेलर्स की दुकान पर फायरिंग करने वाले गैंगस्टर मर्सिडीज कार में घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने इनका पीछा करना शुरू कर दिया। आज पुलिस ने इन गैंगस्टरों को गांव नवा पिंड और धूपसड़ी में के बीच काबू कर लिया।
इसी दौरान गैंगस्टर मलकीत सिंह ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिस पर पुलिस द्वारा चलाई गई गोली में एक गैंगस्टर घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी गैंगस्टर से पूछताछ की जा रही है। देर शाम तक पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।