गुरदासपुर : बाजार में खरीदारी करने आई महिला के गले से सोने की चेन झपटने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार महिला के शोर मचाने पर दुकानदारों ने दोनों लुटेरों को काबू कर जमकर पिटाई की। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है। आरोपियों में एक थर्ड जेंडर भी शामिल था।
पीड़ित महिला रितू ने बताया कि वह बाजार में खरीदारी करने आई थी। तभी मोटरसाइकिल पर आए दो युवकों ने उसके गले से सोने की चेन झपट ली। पीड़ित महिला ने बताया कि लुटेरों का गले पर हाथ लगते ही उसने शोर मचाया। जिस पर लोगों ने लुटेरों को मोटरसाइकिल सहित काबू कर लिया। जिसके बाद स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लुटेरों को हिरासत में ले लिया गया है।
मौके पर पहुंचे पुलिस पीसीआर अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि उन्हें बाजार के लोगों ने सूचना दी कि 2 लुटेरों ने एक महिला की सोने की चेन छीन ली है। दोनों को बाजार के लोगों ने पकड़ लिया और पहुंच कर मोटरसाइकिल समेत दोनों को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।