मोगाः पंजाब भर मंगलवार से 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई है। पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की बोर्ड की ओर से पहला पेपर पंजाबी का लिया गया है। परीक्षा केंद्र में बच्चों की सुविधा को लेकर शिक्षा विभाग की ओऱ से सभी पुख्ता प्रबंध किए गए है।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सभी बोर्ड परीक्षाएं नकल रहित होगी। जिसकों लेकर सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए है। मोगा के सरकारी कन्या स्कूल की बात करें तो बच्चों में परीक्षा को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। समय से पहले ही बच्चे परीक्षा केंद्रों में पहुंच चुके थे। परीक्षा केंद्रों में बच्चों के बैठने और पानी पीने तक के इंतजाम किए गए है।