पंजाब: बीते कल से लगातार हो रही तेज बारिश से जलभराव की स्थिति है। सड़कें तालाब बन गई हैं। मोहाली में हालात काबू से बाहर होने पर NDRF टीम बुलाई गई है। वहीं फिरोजपुर में बरसाती पानी बॉर्डर पार कर गया है। बारिश से हालात बिगड़ते देख CM भगवंत मान भी अलर्ट हो गए हैं। उन्होंने विधायकों और अधिकारियों को फील्ड में जाने के आदेश दिए हैं।CM मान ने कहा कि जहां-जहां जलभराव की स्थिति है, वहां वाटर पंप का इस्तेमाल करें।

उन्होंने अगले दो दिन भारी बारिश की आशंका के चलते अधिकारियों को हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। सभी जिला प्रशासनिक टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।उधर, चंडीगढ़ में सुखना झील का जलस्तर बढ़ने से फ्लट गेट खोलने पड़े हैं। कई इलाकों में मुख्य सड़कों और चौकों पर पानी भर गया है। घरों के अंदर भी पानी पहुंच गया है।

