अमृतसर: देहाती पुलिस ने सरहदी गांव घोनेवाल में पाकिस्तान से जुड़े हथियार तस्करी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने भारत-पाकिस्तान सीमा के पास से भारी मात्रा में हथियारों की खेप बरामद की है। 2 एके असॉल्ट राइफल, 8 मैगजीन, 245 जिंदा कारतूस, 1 पिस्तौल, 2 मैगजीन और 50 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
इस मामले में जानकारी देते हुए एसएसपी अमृतसर देहाती मनिंदर सिंह ने बताया कि यह बरामदगी विलेज डिफेंस कमेटी की मदद से की है। उन्हें गांव घोनेवाल के पास एक बैग मिला। जब इस बैग की उन्होंने तलाशी ली तो उसमें हथियार और गोला-बारुद मिला है।
एसएसपी ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी से जुड़ा हुआ लग रहा है। पाकिस्तान लगातार पंजाब में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा है लेकिन अमृतसर देहाती पुलिस ऐसी हर कोशिश नाकाम कर रही है।
एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह हथियार किन लोगों तक पहुंचने वाले थे। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस नेटवर्क से जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान भी तेज कर दिया है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर रोक लगाई जा पाए।

