पंचकूला: देर रात 3 बजे दर्जन भर गाड़ियों का काफिला पुलिस सायरन के साथ सेक्टर-5 के अंदर दाखिल हुआ जिसे देख लोग एक दम सहम गए। यह मामला हाई कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए नाइट क्लबों को बंद करने को लेकर था। कोर्ट के आदेशों के पालन करते हुए एसीपी सुरिंदर डोडी, सेक्टर 5 के प्रभारी रुपेश चौधरी और सेक्टर 10 चौंकी इंचार्ज मुकेश सैनी भारी पुलिस फोर्स के साथ क्लबों को बंद करवाने के लिए पहुंचे।
पुलिस की इस कार्रवाई को देख क्लब मालिकों और मैनेजरों के हाथ पांव फूल गए। पुलिस ने गाड़ियों से उतरते ही अनाउंसमेंट करते हुए कहा कि क्लबों को बंद कर लोगों को बाहर निकाल दिया जाए। पुलिस की एंट्री ने लोगों के रंग में भंग डाल दिया। हैरानी की बात यहां पर यह रही कि काफी क्लबों में इस दौरान पार्टी चल रही थी ऐसे में इसको बीच से बंद करवाया गया।
युवक युवतियों को घर में जाने के लिए कहा गया। शाम को एसीपी सुरिंदर डोडी और सेक्टर 5 के एस.एच.ओ रुपेश चौधरी ने अभी क्लब के मालिकों और मैनेजरों के साथ मीटिंग की। मीटिंग करके उन्हें देर रात क्लब बंद करने के लिए कहा। उनको बताया कि हाईकोर्ट के यह आदेश हैं कि नाइट क्लबों को 3 बजे बंद करना है नहीं तो लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।