छत्तीसगढ़ः जिले के पेंड्रा में तेज रफ्तार ट्रेलर ने बोलेरो को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। घायलों में ड्राइवर भी शामिल है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह हादसा गौरेला थाना क्षेत्र के हर्राटोला मुख्य सड़क मार्ग पुलिया के पास हुआ, जब बोलेरो सवार मध्य प्रदेश के सुरखारी गांव से गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला अस्पताल इलाज कराने जा रहे थे।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया और बोलेरो सवार लोगों को गंभीर चोटें आईं। स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और ट्रेलर चालक की तलाश की जा रही है। गौरेला पुलिस ने बताया कि पुलिया की दोनों ओर मोड़ होने के कारण यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं। पुलिस ने बताया कि वे इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।