ऊना/सुशील पंडित :हिमोत्कर्ष साहित्य,संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद द्वारा रोटरी क्लब ग्रेटर,इन्नर व्हील क्लब,प्रेस क्लब,गुरू का लंगर सेवा समिति ट्रस्ट,युवा सेवा क्लब व ऊना जनहित मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को जिला आर्युवेदिक अस्पताल ऊना में बहु विशेषज्ञ नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज ने किया। जबकि कार्यक्रम में विशिष्टातिथि के रूप में अतिरिक्त उपायुक्त ऊना महेंद्र पाल गुर्जर उपस्थित हुए।राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज ने अपने संदेश में कहा कि जरूरतमंद लोगों की मदद करना सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने समस्त रोगियों के स्वास्थय लाभ की कामना की। उन्होंने कहा कि इस स्वास्थय जांच शिविर से लोगों को विशेषज्ञ चिक्तिसकों की सेवाएं मिलेगी,वहीं विभिन्न प्रकार के टेस्ट की सुविधा के साथ-साथ दवाईंया भी वितरित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सबको सच्चाई के मार्ग पर चलना चाहिए,वहीं प्रभु भक्ति में लीन रहना चाहिए।
अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने शिविर के आयोजन के लिए सभी सामाजिक संस्थाओं को साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि ऊना में सामाजिक संस्थाओं की भूमिका हमेशा सकारात्मक रही है। जिला प्रशासन को भी सामाजिक संस्थाओं का हमेशा सहयोग मिलता रहा है।कार्यक्रम को हिमोत्कर्ष संस्था के प्रदेशाध्यक्ष जतिंद्र कंवर ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों के माध्यम से जरुरतमंद लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं मिलती है। उन्होंने कहा कि हिमोत्कर्ष सामाजिक सरोकारों को अपनाते हुए समय-समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन करती है। शिविर में 260 के करीब रोगियों की जांच की गई और उन्हें नि:शुल्क दवाईयां भी वितरित की गई। इस दौरान सांसद मोबाईल स्वास्थय सेवा वाहन व पोलो लैब के माध्यम से रोगियों के विभिन्न टेस्ट भी किए गए।
चिक्तिसकों को किया गया सम्मानित शिविर में सेवाएं देने वाले डा.शिवपाल कंवर,एमडी आर्थो,डा.पंकज कुमार गेस्ट्रो विशेषज्ञ,डा.रमण कुमारी एमडी मेडिसिन,डा.जगदीश्वर कंवर एमडी गायनी,डा.केआर आर्य ईएनटी विशेषज्ञ,डा.आशीष शर्मा,शिशु रोग विशेषज्ञ,डा.परनिधी शारदा नेत्र रोग विशेषज्ञ,डा.सुभाष शर्मा सर्जन,डा.शिखा राणा फिजियोथैरेपिस्ट,डा.जीएस देहल,सांसद मोबाईल स्वास्थ्य वैन टीम डा.शशांक कौशल,डा.मनुप्रिया,डा.प्रियंका जोशी को मुख्यातिथि राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज व विशिष्टातिथि अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।रहे उपस्थितशिविर में हिमोत्कर्ष संस्था के प्रदेशाध्यक्ष जतिंद्र कंवर, महासचिव डा. रविंद्र सूद,जिलाध्यक्ष कर्णपाल सिंह मनकोटिया,डा.जागृति दत्ता,राजकुमार पठानिया,सुरेश शर्मा,विकास कौंडल,एमएम गर्ग,सुधीर कुमार,अश्विनी सैणी,मनमीन सिंह,रोटरी क्लब ग्रेटर ऊना के प्रधान अश्विनी ऐरी सचिव विजय भारद्वाज,महेंद्र वर्मा,अजय शर्मा,शेषपाल सिंह ठाकुर,हरीश साहनी,राकेश कैलाश,प्रेस क्लब ऊना के प्रधान सुरेंद्र शर्मा,इन्नर व्हील क्लब ऊना की प्रधान सीमा वशिष्ठ,रेखा शर्मा,रमा कालिया,अमरजीत बबली,कमला कंवर,रंजना बख्शी,सुमन पुरी,रमा, पूजा,गुरू का लंगर सेवा समिति ट्रस्ट के सचिव राजीव भनोट,प्रेस क्लब सदस्य सरोज मोदगिल,युवा सेवा क्लब से प्रधान मोहन लाल मोहनी व अन्य पदाधिकारी तथा सदस्य उपस्थित रहे।
