गुरदासपुरः दिल्ली के सांसद संजय सिंह, पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा, कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ और इंद्रवीर सिंह निज्जर विधायक अमृतसर बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए डेरा बाबा नानक के शाहपुर जाजन गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गांव के लिए राशन और पशुओं के लिए चारे की ट्रॉलियां भी भेजी गईं।
इसके बाद वे अलग-अलग गांवों के प्रत्येक प्रभावित क्षेत्र में स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। दिल्ली के सांसद संजय सिंह और अमन अरोड़ा ने कहा कि बाढ़ से पंजाब में बहुत नुकसान हुआ है। इस नुकसान की भरपाई जल्द नहीं होने वाली। हमारी सरकार ने प्रशासन के माध्यम से हर सुविधा मुहैया कराई थी तथा जितना हो सके सरकार ने लोगों की मदद की थी।
केंद्र सरकार के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार शुरू से ही पंजाब के साथ भेदभाव करती आ रही है। यहां तक कि हमारा पहला जीएसटी का पैसा भी अभी तक वापस नहीं किया गया है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान दौरे के लिए आए थे और उनका फर्ज बनता था कि सभी पीड़ितों के लिए कोई राहत पैकेज की घोषणा करते, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। पंजाब सरकार के कामकाज के विरोध पर जब बात की गई तो उन्होंने कहा, “यह राजनीति है। राजनीति में विरोध करने वाले दो-चार लोग तो होते ही हैं। यह कोई समस्या नहीं है। अगर कोई भाई नाराज है तो हम उसे मना लेंगे और उसकी जो भी कमियां होंगी, उन्हें वहीं से पूरा किया जाएगा।” सरकार का पहला मक्सद पीड़ितों की मदद करना है और उन्हें राहत पहुंचाना है।