अलीगढ़ः बेटी की शादी से 10 दिन पहले 38 साल की सास के 25 साल के दामाद को भगाकर ले जाने का मामला सामने आया है। 6 महीने पहले इस महिला की बेटी का रिश्ता तय हुआ था। तभी सास ने दामाद को मोबाइल गिफ्ट किया था जिसके बाद दोनों में बात होती रही और बाते मोहब्बत में बदल गईं। दामाद अक्सर अपने ससुराल आता था। कमरे में सास से घंटों बातें करता था। किसी ने उस पर शक भी नहीं किया। बेटी की शादी के लिए घर में रखे 5 लाख के जेवरात और 3.5 लाख कैश भी महिला घर से ले गई है।
अब समाज में पूरे परिवार का मजाक बन गया है। मां की करतूत से बेटी को सदमा लगा और वह बीमार हो गई है। जब बेटी से मां के बारे में पूछा गया तो वह गुस्से में बोली- दोनों कहीं भी जाकर मरें। अब हमारे परिवार का उनसे कोई लेनादेना नहीं है। बस पुलिस हमारे गहने और रुपए वापस करा दे, क्योंकि मेरे पिता ने यह सब अपनी मेहनत के रुपए जोड़कर बनवाया था। पति ने कहा कि पुलिस एक बार बस पत्नी से मेरी मुलाकात करा दे।
मडराक थाना के गांव मनोहरपुर कायस्थ निवासी जितेंद्र कुमार की बेटी शिवानी की शादी 16 अप्रैल को दादों थाना के गांव रिया नगला निवासी होरीलाल के बेटे राहुल के साथ होनी थी। लेकिन, शादी के 10 दिन पहले 6 अप्रैल को शिवानी की मां अनीता घर से गायब हो गई।
वहीं, दूसरी ओर राहुल भी अपने घर से कपड़े खरीदने की बात कहकर निकला और फिर वापस नहीं आया। अलीगढ़ से बाहर निकलते ही दोनों ने अपने मोबाइल भी बंद कर लिए जिसके कुछ दिन बाद लड़के ने अपने पिता को फोन करके कहा कि मुझे ढूंढना मत, मैं वापस नहीं आऊंगा। जब परिवार के लोगों ने पता किया तो उन्हें जानकारी हुई कि सास भी गायब है। परिवार के लोगों ने बताया कि दोनों परिवारों के बीच लगभग 6 महीने पहले शादी की बातचीत तय हुई थी। इसके बाद से ही दोनों परिवारों के बीच नजदीकियां बढ़ी। राहुल का भी शिवानी के घर आना-जाना शुरू हो गया और दोनों परिवार के लोग एक-दूसरे से बात करते थे।
राहुल की बात अपनी सास से भी होती थी। इसी बीच उनके बीच की नजदीकियां बढ़ गई और दोनों के बीच लंबी बातें होने लगी। परिवार के लोगों ने बताया- लगभग 4 महीने से दोनों के बीच दिन-दिनभर बातें होती थी। 14-14 घंटे दोनों बात किया करते थे। लेकिन, परिवार के लोगों ने कभी ध्यान नहीं दिया।
फरार महिला के पति जितेंद्र कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी और होने वाले दामाद के बीच दिन-दिनभर बातें होती थी। इसी बात को लेकर उन्हें संदेह हो रहा था। लेकिन, शादी की तारीख नजदीक आ रही थी, इसलिए वह बातों को नजर अंदाज कर रहे थे, लेकिन बाद में ये हादसा हो गया। उन्होंने कहा कि उसकी पत्नी द्वारा चुराए गए गहने और नकदी उन्हें वापस दिलाई जाए, बाकि अब वह उनसे कोई रिश्ता नहीं रखेंगे।
सीओ इगलास महेश कुमार ने बताया कि घर से गायब हुए महिला और युवक दोनों ही बालिग हैं। वह अपना अच्छा-खराब सोचने के लिए स्वतंत्र हैं। इसलिए कानूनन उनके ऊपर कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। लेकिन, महिला के परिवार ने लिखित शिकायत दी है कि वह अपने साथ घर से जेवर और नकदी लेकर गई हैं। इसलिए शिकायत के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर सर्विलांस और थाने की टीम को जांच में लगाया गया है। जल्द ही पुलिस महिला को बरामद कर लेगी।