जालंधर, ENS: भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर ग्रेनेड अटैक मामले में तीसरे आरोपी की रेलवे स्टेशन पर घूमने की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि आरोपी कैसे बेखौफ होकर स्टेशन पर घूम रहा है। आरोपी का चेहरा सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखाई दे रहा है। एक सीसीटीवी फुटेज में आरोपी प्लेटफार्म नंबर 3 पर आता हुआ दिखाई दे रहा है तो दूसरी सीसीटीवी फुटेज में आरोपी जाता हुआ दिखाई दे रहा। कहा जा रहा है कि ग्रेनेट अटैक के बाद कुछ घंटों तक आरोपी शहर में ही घूमता रहा था। जिसके बाद वह ट्रेन पकड़कर दिल्ली की ओर रवाना हो गया। हालांकि पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली सहित अन्य 2 राज्यों में टीमें भेजी गई है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मामले में रविंदर उर्फ हैरी व सतीश उर्फ काका को गिरफ्तार कर लिया है और उनका 6 दिन का पुलिस रिमांड हासिल हुआ है। सतीश ने हैरी के खाते में आरोपी से 3500 रुपए खाते में डलवाए थे। दरअसल, गिरफ्तार रविंदर कुमार उर्फ हैरी और सतीश से पूछताछ में ई-रिक्शा चालक सतीश उर्फ काका ने माना कि 7 मार्च को बस अड्डे के पास पहली बार टोपी वाला आतंकी मिला था। पता चला है कि शादिर ने ही ग्रेनेड फेंका था। दोनों आतंकी से वो दारू के चक्कर में दोस्ती कर बैठा।
हले बीयर पिलाई और फिर उन्होंने शराब पी। जिसके बाद उनसे ई-रिक्शा में घूमाने के लिए गूगल अकाउंट मांगा। काका ने मौसेरे भाई हैरी का नंबर दिया तो उसके खाते में 3500 रुपए डाले गए। जिसके बाद हैरी रात में चला गया। दोनों भाई पैसों के लालच में आ गए और दोनों को ग्रेनेड फेंकने के बारे में शादिर ने बताया। पहले दोनों ने ग्रेनेड फेंकने से मना कर दिया, लेकिन बाद में दोनों राजी हो गए। आधी रात को वे लोग शास्त्री मार्केट आ गए। थाने के पास ऑटो रुकवा लिया। थोड़ी देर बाद वह पीछे बैठ गया। उसने ही बम फेंका है।
वह आतंकी दोमोरिया पुल के पास कपड़े बदल कर स्टेशन पैदल निकल गया था। हैरी को कौन-से खाते से पैसे आए थे, इसकी जांच की जा रही है। एनआईए से जुड़े सूत्र बताते हैं कि आतंकी 2 दिन पहले सिटी में आया था। इस लिए बस अड्डे व सिटी के अन्य होटल में जांच की जा रही है। सूत्रों अनुसार 2 दिन तक आतंकी के पास बम था। उसने ही घर की रेकी करके गया था। एजेंसियां ग्रेनेड फेंकने वाले आतंकी को ट्रेस करने में जुटी हैं। जांच में पता चला है कि सोमवार रात 1:30 बजे आतंकी सिटी रेलवे स्टेशन पहुंचा था। वह 2.10 घंटे तक स्टेशन पर रहा। आतंकी पहले प्लेटफार्म नंबर-2 पर ट्रेन में बैठा था, प्लेटफार्म नंबर-3 पर एक और ट्रेन आ गई। उसने गच्चा देने के लिए ट्रेन बदली। बता दें कि ई-रिक्शा चालक सतीश कुमार काका वासी भार्गव कैंप और उसके मौसेरे भाई हैरी वासी टंकी मोहल्ला, गढ़ा को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में पुलिस ने यह कहकर 10 दिन का रिमांड मांगा कि मामले के तार आईएसआई से जुड़े हुए हैं। कोर्ट ने दोनों आरोपी 6 दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिए हैं। ट्रेन से भागे आतंकी की तलाश में यूपी, दिल्ली और हरियाणा में पुलिस के साथ-साथ छापेमारी कर रही है।