ऊना/ सुशील पंडित: कनाडा में कार्यरत बेटे को पुलिस द्वारा पकड़ लिए जाने की झूठी जानकारी देकर कुछ लोगों ने मैहतपुर के एक व्यक्ति से लगभग 2 लाख 40 हजार रुपए की ठगी कर ली है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में लोक नाथ शर्मा निवासी भटोली ने बताया कि उसे किसी का फोन आया कि उसके बेटे को कनाडा में पुलिस ने पकड़ लिया है और उसे छुड़ाने की एवज में 2,40 हजार रुपए भेजो। इस पर उसने तुरंत आरोपियों द्वारा दिए गए बैंक खातों में पैसे भेज दिए। उसी शाम उसके बेटे का फोन आया तो उन्होंने बेटे को पुलिस से पकड़े जाने के संबंध में बातचीत की तो उन के बेटे ने बताया कि उसके साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ था, जिससे उन्हें पता चला कि उसके साथ ठगी (साइबर फ्रॉड ) हो गई है।
पुलिस ने लोक नाथ शर्मा की शिकायत पर रवि राज निवासी गांव अम्बा तहसील पुरवा जिला पुरनिया बिहार, अलीसागर निवासी गुजरात, सन्तोष कुमार निवासी झारखंड और निधी देशभरतार निवासी हैदराबाद के विरूद्ध मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।