लुधियानाः जगराओं में पंचायती चुनावी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, गांव मल्ला में उस समय माहौल तनावपूर्ण बन गया जब वोटिंग के बाद बूथ के अंदर गिनती शुरू हुई तो चुनाव हारने वाली उम्मीदवार बूथ पर मौजूद प्रेजेंटिंग अफसर के साथ उलझ गई। बताया जा रहा हैकि उम्मीदवार इस बात को लेकर प्रेजेंटिंग अफसर के साथ बहसबाजी करने लगी कि उसे बताया जाए जीतने वाले उम्मीदवार को वोट किस-किस ने डाली है।
महिला ने अधिकारियों संग बहसबाजी करते हुए काम में रूकावट डाल दी। कहा जा रहा है कि हार से गुस्साई महिला उम्मीदवार ने अपने साथियों संग मिलकर अधिकारियों पर हमला कर दिया, जिससे एक पुलिस कर्मी भी धक्का लगने से घायल हो गया। इस मामले को लेकर प्रेजेंटिंग अफसर गुरबख्श सिंह की शिकायत पर पुलिस ने चरनजीत सिंह संदीप सिंह व अमर कौर समेत कई अज्ञात लोगों पर थाना हठूर में मामला दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता गुरबख्श सिंह (पीआरओ बूथ नंबर 103- गांव मल्लाह) ने पुलिस को बताया कि पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद, गुरमेल सिंह (सरपंच उम्मीदवार) को विजेता घोषित किया गया।
हारने वाली उम्मीदवार अमर कौर ने उनसे पूछा कि उनके प्रतिद्वंद्वी को वोट देने वाले मतदाताओं के नाम बताएं। जब उन्होंने ऐसी जानकारी देने से इनकार कर दिया तो अमर कौर, चरनजीत सिंह और संदीप सिंह ने मतदान दल और पुलिस कर्मियों पर तेजधार हथियारों से हमला किया और चुनाव संबंधी आधिकारिक काम में बाधा डाली। इस सम्बन्ध में पुलिस ने गुरबख्श सिंह के बयान पर उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ धारा 109, 127 (2), 132, 281, 170, 191 (3), 190, 324 (4), 325 (5), 221 बीएनएस, पीएस हठूर, पुलिस जिला लुधियाना ग्रामीण के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।