Jalandhar News: सफाई कर्मचारियों ने किया चक्का जाम, भड़की यूनियन ने की नारेबाजी, देखें वीडियो

“सज्जा पैर जुत्ती दा खोखर साला कुत्ती दा” के लगे नारे, पढ़ें पूरा मामला

जालंधर, अनिल वर्माः एक तरफ शहर में दीपावली की तैयारियों के लिए लोग बाजारों में खरीददारी करने पहुंच रहे हैं वहीं अब नगर निगम प्रशासन की लापरवाही के कारण सफाई कर्मचारियों द्वारा सड़कों से कूड़े की लिफ्टिंग का काम काज ठप्प कर दिया गया है। यूनियन द्वारा आज सुबह ही सभी दफ्तरों में काम कर रहे अधिकारियों को काम बंद करने तथा दफ्तरों को ताला लगाने के लिए कह दिया था।

जिसके बाद सारे दफ्तर खाली हो गए और यूनियन नेता भारी संख्या में सहायक कमिशनर राजेश खोखर तथा कमिशनर गौतम जैन के दफ्तरों के बाहर धरना लगा कर नारे बाजी कर रहे थे इस दौरान यूनियन नेता पवन बाबा, विक्की सहोता, अशोक भील ने आरोप लगाया कि नगर निगम में पांच कमिशनर तैनात है मगर यहां चल रहे करोड़ों रुपयें के घोटालों को रोकने की बजाए घोटाला करने वालों को शह दी जा रही है।

यूनियन नेता पवन बाबा ने कहा कि शहर में सीवरेज की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है जिसका मुख्य कारण सूपर सक्शन मशीन है जोकि न तो सही तरह से काम कर रही है और न ही कोई इसे चलाने वालों की कोई ज्वाबदेही है। नगर निगम की तरफ सूपर सक्शन मशीन का 16 करोड़ रुपये का बिल बकाया है जिसमें डेढ़ महीने का 4 करोड़ रुपये नया बिल बनाया गया है। यह सारा पैसा अधिकारियों की मिलीभगत से जारी किया जा रहा है।

इसी के साथ जो कूड़े उठाने के लिए टिप्पर एवं ट्रालियां 80 वार्डों से कूड़ा इक्कठा करके डंप पर ले जाती है उन्हे पेट्रोल देने से इंकार कर दिया गया है। इसमें बड़े स्तर पर अन्य वार्डों में तैनात इंस्पैक्टरों की दखलअंदाजी है। मुलाजिमों द्वारा अपनी मांगों के लिए कई बार सहायक कमिशनर राजेश खौखर तथा कमिशनर गौतम जैन से मुलाकात कर अपनी समस्याएं बताई गई मगर किसी ने इन समस्याओं को हल करने की बजाए यूनियन तथा शहरवासियों के आगे सरकार का अक्स खराब करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी।

यूनियन नेता अशोक भील तथा विक्की सहोता ने कहा कि हमारी लड़ाई सरकार से नहीं बल्कि उस अफसर है जो सरकार का अक्स खराब कर यूनियन की मांगों तथा समस्याओं को नजरअंदाज करता है। उन्होने कहा कि जब तक यूनियन की सभी समस्याओं को हल नहीं किया जाता तब तक यह हड़ताल इसी तरह जारी रहेगी।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *