जालंधर,ens : थाना-8 की पुलिस ने बाइक चुराने वाले 2 युवकों पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान मुनीश उर्फ मनी पुत्र मदन लाल निवासी शिव नगर और वासू पुत्र जोगेश निवासी हरगोबिंद नगर के तौर पर हुई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस को दी शिकायत में संदीप निवासी श्री स्टार कालोनी ने बताया कि हर रोज की तरह उसने अपना बाइक घर के बाहर खड़ा किया था।
शाम के समय जब वापिस लौटा तो देखा कि उसका बाइक गायब था। जिसके बाद जब आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की तो दो युवक उसका बाइक चुराते हुए कैद हो गए थे। पीड़ित ने चोरों का पता लगाने की कोशिश की। लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। इस संबंधी थाना आठ की पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है। जिनकी तलाश में पुलिस रेड कर रही है।