नेहा कक्कड़ और कंगना रणौत को लेकर मान सिंह ने कही ये बात
जालंधर, ENS: Kulhad Pizza Couple के मामले में आज बाबा बुड्ढा दल के मान सिंह जत्थेबंदियों के साथ सीपी दफ्तर पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया को साथ लेकर अधिकारियों से Kulhad Pizza Couple के मामले में बातचीत की। उन्होंने कहा कि वह पंजाब में गंदगी को खत्म करना चाहते है। मान सिंह ने अधिकारियों को कहा कि Kulhad Pizza Couple ने उन पर पैसे मांगने का आरोप लगाया है। वहीं प्रशासन से मीटिंग खत्म होने के बाद मीडिया से बात करते हुए मान सिंह ने कहा कि प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि Kulhad Pizza Couple के समक्ष उनकी मांगों को रखा जाएगा।
अगर उसके बावजूद मांगों को अमल में नहीं लाया गया तो उनके खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में आज मान सिंह ने कहा कि अब उच्च अधिकारी अच्छा फैसला ले रहे है तो वह मामले को ज्यादा तूल नहीं देना चाहते। उन्होंने कहा कि कानून के दायरे में रहकर वह Kulhad Pizza Couple के खिलाफ कार्रवाई करवाएंगे। वहीं हरजिंदर सिंह ने कहाकि Kulhad Pizza Couple द्वारा सोशल मीडिया पर गलत वीडियो वायरल हो रही है। ऐसे में सिख कौम सहित अन्य धर्मों के लोगों ने Kulhad Pizza Couple द्वारा आवाज उठाने के मामले को उनका समर्थन दिया है। उन्होंने कहाकि अभी तक प्रशासन द्वारा तारीख तय नहीं हुई है।
दरअसल, Kulhad Pizza Couple द्वारा हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। ऐसे में अधिकारी वहां पर गए है। उन्होंने कहा कि वह पर सुनवाई को लेकर प्रशासन ने उनके साथ होने वाली मीटिंग को स्थगित नहीं किया है, बल्कि हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद वह Kulhad Pizza Couple के साथ हमारे द्वारा प्रशासन के समक्ष उठाए गए मुद्दों को रखेंगे। उन्होंने कहाकि अगर Kulhad Pizza Couple नहीं मानता तो कानून के मुताबिक उचित कार्रवाई की जाएंगी।
वहीं सासंद कंगना रणौत को लेकर मान सिंह ने कहा कि वह उसके बारे में कुछ नहीं कहना चाहते। उसे चूल्हे में पड़ी रहने दो जहां वह पड़ रही है। मान सिंह ने कहा कि Kulhad Pizza Couple ने कौम की काफी बदनामी की है। वहीं नेहा कक्कड़ के मामले को लेकर मान सिंह ने कहा कि वह हमारे बच्चे है। उन्होंने कहाकि वह उनके खिलाफ डांग नहीं उठाना चाहते है। मान सिंह ने कहा कि वह प्राइवेट लाइफ को अपने अंदर तक रखें। उन्होंने कहा कि वह गीत अच्छे गा रही है ऐसे में उनको भी घर के सीनियर सदस्यों ने ही रास्ता दिखाना है।