जालंधर, ENS: बस स्टैंड चौकी के अंतर्गत आते न्यू जवाहर नगर मार्केट के पास रविवार देर रेज रफ्तार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के दौरान कार ने वहां से निकल रहे रिक्शा चालक को अपनी चपेट में ले लिया। जिस कारण एक रिक्शा चालक बुरी तरह से घायल हुआ है।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने रिक्शा चालक को इलाज के लिए नजदीकी डाक्टर के पास पहुंचाया। घटनास्थल पर मौजूद राहगीरों ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी को भगवान ने बचा लिया, लेकिन गाड़ी पलटने के कारणों का पता नहीं लग सका है।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों हादसे की सूचना बस स्टैंड चौकी की पुलिस को दी। गाड़ी के बीच सड़क में पकड़ने के कारण लोगों को सड़क के बीच से निकलने में परेशानी सामना करना पड़ा। मौके पर पहुंची पीसीआर टीम मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने लोगों की मदद से गाड़ी को सीधा करवा सड़क के किनारे किया और जाम को खुलवाया।