Jalandhar News: पूर्व हेडमास्टर से 20 लाख की फिरौती मांगने के मामले में 4 गिरफ्तार, देखें वीडियो

Jalandhar News: पूर्व हेडमास्टर से 20 लाख की फिरौती मांगने के मामले में 4 गिरफ्तार, देखें वीडियो Jalandhar News: पूर्व हेडमास्टर से 20 लाख की फिरौती मांगने के मामले में 4 गिरफ्तार, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: कमिश्नरेट पुलिस ने पूर्व हेडमास्टर से फिरौती मांगने के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ दिन पहले आरोपियों ने पूर्व हेडमास्टर से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हरशरण सिंह पुत्र प्यारा सिंह निवासी मकान नंबर 8 अर्बन एस्टेट ने शिकायत दी थी कि खुरला किंगर के रहने वाले हरप्रीत सिंह ने 20 लाख रुपए की फिरौती की मांग की थी और पैसे ना देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस का कहना है कि हरप्रीत सिंह इस समय अमेरिका में रह रहा है।

ACP परमजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायकर्ता के घर आधी रात 2 अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने पथराव किया। जिसको लेकर पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर नंबर 111 दिनांक 02.10.2024 308(2), 351(2) बीएनएस के तहत पुलिस स्टेशन डिवीजन 7 जालंधर में दर्ज किया गया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि हरप्रीत ने व्हाट्सएप कॉल के जरिए हथियारों की फोटो भेजकर फिरौती मांगी थी और 3 अज्ञात युवकों को उसके घर पर पथराव करने के लिए भेजा और जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

इस मामले में करण थापर पुत्र स्वराज थापर निवासी बस्ती दानिशमंदा, जतिन सहदेव उर्फ टैटू पुत्र संजीव कुमार निवासी मखदूमपुरा को गिरफ्तार करके आरोपियों से स्पलेंडर बाइक नबंर PB08-DA-9161 बरामद की। आरोपियों से जांच के दौरान मानव उर्फ लोहा पुत्र दीपक कुमार अली मोहल्ला को नामजद किया गया था। जबकि वारदात को अंजाम देने वाले अभिमन्यु उर्फ मनु पुत्र पवन कुमार निवासी धोबीघाट, गुजराल नगर और शिवांश उर्फ शिव पु्तर सुभाष कुमार निवासी स्पोर्ट्स मार्किट के रहने वाले आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *