Jalandhar News: ढाई सेकंड में 2 नाबालिगों ने काटी जेब, एक काबू

जालंधर, ENS: लाडोवाली रोड फाटक के पास भौंतू गैंग के दो नाबालिक साथी आटो में बैठकर एक ईंट भट्टा कर्मी की जेब से 7500 निकाल उतरे। आटो पर बैठे पीड़ित को जब पता चला कि उसकी जेब में पैसे नहीं है तो आटो चालक से बात की तो आटो चालक ने वापस उसी रोड पर आटो ले जाकर दोनों को पकड़ने का प्रयास किया एक नाबालिग काबू कर लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया। गांव खेरावाली कपूरथला के रहने वाले बलविंदर कुमार उर्फ कालू ने बताया कि वह श्रीनगर में ईटों के भड्डे पर काम करके रविवार को जालंधर पहुंचा था।

अंधेरा होने के कारण गांव जाने की बजाय उसने काजी में रिश्तेदार के घर रात रहने की सलाह बनाई। वह बीएसएफ चौक से ई रिक्शा बैठकर काजी मंडी के लिए निकल पड़ा कि रास्ते में 2 नाबालिग हाथ में दफली पकड़े ई रिक्शे पर चढ़े। एक युवक सामने और दूसरे उसके साथ बैठ गया। उसने बताया कि ई रिक्शा लाडोवाली रोड प्रीत नगर फाटक के पास पहुंचा तो साथ बैठे युवक ने जेब को ब्लेड से काट कर 7500 रुपये निकाल लिए। पैसे निकालने के बाद दोनों एक दूसरे को इशारा कर ई रिक्शा को फाटक के आगे पेट्रोल पंप के पास रुकवा ई रिक्शा चालक किराया देकर चले गए।

वह रेलवे स्टेशन के पास पहुंचा तो रोशनी पढ़ने पर उसने देखा कि उसकी जेब फटी हुई थी। उसने जेल को हाथ लगाया तो जेब में 7500 रुपये नहीं थे। उसने ई रिक्शा चालक से बात की तो पता चला ई रिक्शा चालक ने दोनों युवकों पर शक जाहिर करते हुए वापस ई रिक्शा लाडोवाली रोड की मोड़ लिया, जहां उसने दोनों ही नाबालिगों को पकड़ने की कोशिश की तो एक युवक भाग गया। अब उसने नाबालिग से पैसों के बारे में बात की तो वह टालमटोल करने लगा। ई रिक्शा चालक ने नाबालिग को पकड़ कर रिक्शा में बिठा थाने ले जाने की बात कही तो वह डर गया।

उसने जेब से 4500 रुपये निकाल कर दे दिए और कहने लगा कि बाकी पैसे उसका साथ ही ले गया है लेकिन लोगों की भीड़ जमा होती देख आधे घंटे के बाद नाबालिग ने फिर अपनी पैंट की अंदरूनी जेब से 2500 रुपया निकाल कर दे दिए और बोला कि अब नंगा घर की तलाशी ले लो 500 उसके पास नहीं है। सात हजार बरामद होने के बाद गुळ ई रिक्शा चालक में होगा पुलिस को बुलाने की बात कही तो भीड़ में खड़े एक व्यक्ति ने कहा 7000 मिला भी पुलिस के पास चला जाएगा और उसे अदालत से लेना पड़ेगा, जिसके चलते बलविंदर और इन रिक्शाचालक ने नाबालिग को वार्निंग देकर छोड़ दिया।

ई रिक्शा पर बैठे बलविंदर जेब काटने के बाद दोनों नाबालिग पैसों के बंटवारे को लेकर फाटक के पास अंधेरे में झगड़ रहे थे। एक दूसरे को बोल रहा था की जेब मैंने काटी है मैं ज्यादा पैसे लूटा और दूसरा कह रहा था कि हिस्सा बराबरी का होगा। इसी के चलते दोनों आपस में झगड़ रहे थे और रिक्शा चालक ने उतर कर दोनों को पकड़ने की कोशिश की पर एक नाबालिग हाथ में 500 रुपये का नोट पकड़े हुए भागने में कामयाब हो गया और दूसरा काबू में आ गया। और उसमें अंधेरे का फायदा उठा पहनी हुई पेंट की अंदरूनी जेब मैं पैसे छिपा लिए लेकिन उन्हें पता ही नहीं चला आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पैसे मिले।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *